Monday, May 20, 2024
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशप्रदर्शनी से बच्चों के अंदर निहित गुणों को आयाम और सदैव नया...
spot_img
spot_img

प्रदर्शनी से बच्चों के अंदर निहित गुणों को आयाम और सदैव नया करने के लिए प्रेरणा मिलती है – दुर्गा शंकर पांडेय 

 

देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 17 वीं साइंस आर्ट और क्राफ्ट प्रदर्शनी का किया गया आयोजन।

अवनीश त्रिपाठी बेलीपार, गोरखपुर,उत्तर प्रदेश।

 

बेलीपार क्षेत्र के देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 17 वीं साइंस आर्ट और क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 300 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग कर 220 से ज्यादा आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया।

प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र चंद्रयान 3, गंगा रिवर सिस्टम , ह्यूमन स्केलेटन ,हाइड्रोपोनिक्स एग्रीकल्चर मॉडल ज्योमैट्रिकल पार्क, मॉडल पीएसएलवी , कृत्रिम सैटलाइट रहा सामाजिक विज्ञान व विज्ञान से जुड़े प्रयोग और मॉडल जो सभी अभिभावक और बच्चों में चर्चा का विषय रहा

प्रदर्शनी में छोभ मंडल, 3D हॉल, ऐलेेक्ट्रिक हीटर, ज्योमैट्रिकल ऑप्टिकल बेंच , वोल्कानो मॉडल अर्थक्वेक अलार्म, सोलर सिस्टम,हॉट ,नर्वस सिस्टम रेस्पिरेट्री सिस्टम , फेस ऑफ मून, के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्राफ्ट व सामाजिक सरोकार से जुड़े विषय जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सेव अर्थ, पर्यावरण समेत विभिन्न पहलुओं पर मॉडल और क्राफ्ट तैयार कर प्रस्तुत किया।

चर्चा का केंद्र रहे राम मंदिर का माडल व सेल्फी स्टैंड जहां अभिभावकों ने अपने बच्चों व उनके शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ फोटोग्राफ खिंचवाई।

प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन दुर्गा शंकर पांडेय ने फीता कटकर व दीप प्रज्वलन से किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी यहां मौजूद हर एक बच्चे में साइंस व कला के प्रति रुचि उत्पन्न करती है तथा उनमें नए आविष्कारों और उसके प्रति जिज्ञासा को बढ़ाता है।

कहा प्रदर्शनी पढ़ाई के साथ -साथ बच्चों के अंदर निहित अन्य गुणों को दिखाता है और उन्हें सदैव नया करने के लिए प्रेरित करता है ।

प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र अनुराग त्रिपाठी, अंश शुक्ला सत्यव्रत मोदनवाल , आलोक पांडे ,आर्यन सिंह, सिमरन साक्षी आस्था त्रिपाठी अंशिका त्रिपाठी अंशिका, हिमांशु चौरसिया, रोशन ,सोनाली ,प्रिंस गुप्ता, सुमित चौरसिया शुभम चौरसिया निखिल, अनुज, शाहिद अंशिका त्रिपाठी, अंकुश कुमार , दिव्यांशु यादव , श्वेता सिंह ,समेत कई बच्चों ने बेहतरीन माडल बनाया।

प्रदर्शनी को सफल बनाने में इंदु गुप्ता, अन्नपूर्णा पांडे ,आदित्य पांडे ,शुभम दुबे, रोशनी शुक्ला, ज्योति चतुर्वेदी, आयुषी समेत अन्य शिक्षक, अभिभावक और कर्मचारी उपस्थित रहे ।

spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

You cannot copy content of this page